logo

आरकेबी मीडिया व प्रसन्नजीत गौतम (जेम्स स्टोन्स प्रोडक्शन) की फिल्म अंतरतम बनकर तैयार

- सायकोटिक व्यक्ति की समस्याओं पर आधारित है फिल्म

मेरठ।
कबीर सिंह द्वारा लिखित आरकेबी मीडिया और जेम्स स्टोन्स प्रोडक्शन की प्रस्तुति अंतरतम शार्ट फिल्म शीघ्र ही होगी रिलीज। इसके डायरेक्टर सहारनपुर के अनंतदास सहानी की देखरेख में बनी लगभग 30 मिनट की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर एन ईव फिल्म् द्वारा रिलीज होगी, जिसमें डीओपी दीपक जैन उर्फ जैनी हरियाणा से हैं।

एक सवाल के जवाब में अंतरतम के लेखक और प्रोडयूसर कबीर सिंह ने बताया की इसमें मेरठ के कलाकारों को प्रमुखता से मौका दिया गया है। सायकोटिक विषय पर बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में इप्टा के शांति वर्मा, राजकुमार राॅव के साथ काम कर चुके फिल्म छलांग के तनिष्क चौधरी, एनएसडी से डिप्लोमा प्राप्त धीरज आहुजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  कबीर सिंह के अनुसार आरकेबी मीडिया प्रोडयूसर और सहप्रोडयूसर प्रसन्नजीत गौतम गाजियाबाद के हैं तथा प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में अभिषेक सिंहल (जगत इलेक्ट्रानिक्स मेरठ) का काफी सहयोग रहा है।

स्मरण रहे कि आरकेबी मीडिया ग्रुप्र की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहली फिल्म मुम्बई में अनुभूति डायरेक्टर नयन पचौरी द्वारा निर्देशित की गयी थी, जो एमएक्स प्लेयर और हाॅटस्टार प्लस डिजनी पर मौजूद है। इस फिल्म में अंतरतम के लेखक कबीर सिंह मुख्य भूमिका में थे। बताते चलें कि इससे पूर्व कबीर सिंह की मुम्बई में वेलकम टू बाॅम्बे थी, जिसका निर्देशन अभिजीत काम्बले द्वारा किया गया है। वह बनकर प्रदर्शन के लिए लगभग तैयार है।

मुंबई में बनी नयन पचौरी द्वारा निर्देशित कर्मा एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है। इसके अलावा दूसरी शार्ट फिल्म दौर में भी कबीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है। एक सवाल के जवाब में कबीर सिंह ने बताया की शीघ्र ही आरकेबी मीडिया ग्रुप द्वारा कुछ शार्ट फिल्मों और वेब सीरिज का मेरठ और मुम्बई तथा दिल्ली और उतरांखड में सामाजिक और ज्वलन्त विषयों पर फिल्मों का निर्माण किया जायेगा और इन प्रदेशों के कलाकारों को प्राथमिकता से भूमिका दी जायेगी।

अंतरतम के बारे में कबीर सिंह ने बताया की यह फिल्म एक साईकोटिक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है। इसमें दर्शाया गया है कि ऐसे लोगों को कितनी कठिनाइयों का सामना जीवन में करना पड़ता है। बता दें की आरकेबी मीडिया की पहली फिल्म की सारी शूटिंग मुम्बई में हुई थी और इसमें फिल्मी दुनिया के कई नामचीन कलाकारों ने भूमिका निभायी थी। कबीर सिंह का कहना था कि कुछ राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय व स्थानीय विषयों पर दुनियाभर में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में भेजने हेतु भी कई शार्ट फिल्म निर्माण की योजना है जिनमें जाने-माने कलाकारों के साथ ही नई उभरती प्रतिभाओं को भी मौका दिया जायेगा।
 प्रस्तुति- नताशा वर्मा।


144
14671 views